REWA-SIDHI TUNNEL: रीवा -सीधी टनल का आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे उद्घाटन , 

0
397

REWA – SIDHI TUNNEL: मध्यप्रदेश की सब से बड़ी टनल रीवा-सीधी मोहनिया घाटी की 6 लेन ट्विन टनल का आज केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान लोकार्पण करेंगे जिसके सारे इंतजाम कर लिए गए हैं। हलाकि टेस्टिंग के उद्देश्य से पहले ही टनल के द्वार आम जनों के लिए खोल दिए गए थे

यह होगी लोकार्पण कार्यक्रम की संभावित रूप रेखा

भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय सिंह ने लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर संभावित रूप – रेखा और समय सारणी बताई है जिसमे उन्होने ने बताया की मोहनिया टनल के लोकार्पण कार्यक्रम में सामिल होने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी विशेष विमान द्वारा दोपहर 12.45 पर रीवा के चोरहटा हवाई पट्टी पहुंचेंगे और 12:50 पर हेलीकाप्टर के द्वारा सीधी जिले के सर्रा हेलीपैड पहुंचेंगे। और हेलीपैड से सड़क मार्ग द्वारा नवनिर्मित मोहनिया टनल पहुंचेंगे। और दोपहर 1.15 बजे 1004 करोड़ की लागत से निर्मित प्रदेश की सब से लम्बी सुरंग का लोकार्पण करेंगे एवं विशेष वाहन में सवार होकर आधुनिक टनल का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के पश्चात दोपहर 1.30 पर मोहनिया टनल के मुख्य द्वार पर लगाए गए सौ फिट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज को फहराएंगे। और लोकार्पण कार्यक्रम में आयोजित जन सभा को संबोधित करेंगे। जिसके बाद पुनः 3.30 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर 3.40 बजे हवाई पट्टी चोरहटा पहुंचेंगे और विशेष विमान में सवार हो नागपुर जायेंगे

ये भी पढ़िए:REWA SIDHI TUNNEL: देश की सब से अनोखी रीवा – सीधी टनल की देखिए क्या हैं विशेषताएं।

आप को बता दें कि इस टनल के चालू हो जाने के बाद जहां एक तरफ घाटी के ऊपर से खतरों भरे पथरीले 7 कि.मी रास्ते की दूरी सिमट कर 2300 मीटर हो जाएगी वहीं दूसरी ओर घाटी के ऊपर से गुजरने पर लगने वाले 1 घंटे का वक्त का सफर महेज 5 मिनट में पूर्ण कर लिया जाएगा।

तय वक्त से पहले ही बन कर हो गई तैयार 

आप को बता दें कि इस टनल को पूर्ण करने का लक्ष्य मार्च 2023 रखा गया था लेकिन निर्माण एजेंसी द्वारा तय समय से 6 माह पूर्व ही टनल का कार्य पूर्ण कर लिया गया। 6 माह पहले कार्य पूर्ण होने से केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने खुशी जाहिर करते हुए निर्माण एजेंसी के कार्य की सराहना भी की