REWA SIDHI TUNNEL: देश की सब से अनोखी रीवा – सीधी टनल की देखिए क्या हैं विशेषताएं।

0
1472

MOHANIYA TUNNEL NEWS: मोहनिया टनल मध्यप्रदेश की सब से लम्बी टनल हैं इस टनल के बन जानें के बाद जहां एक तरफा समय और दूरी बचेगी वहीं दूसरी ओर आर्थिक तरक्की का मार्ग भी प्रशस्त होगा

इस टनल की कुछ खास बातें

  • रीवा -सीधी टनल की लम्बाई: 2300 मीटर है
  • इसकी लागत : इसके निर्माण कार्य में 1004 करोड़ का खर्च आया है।

हाईटेक सिस्टम से लेस: सुरंग कई हाईटेक सिस्टम से लैस है जिसकी सिक्योरिटी के लिए 100 से अधिक हाईटेक कैमरा जगह जगह फिट किए गए हैं जो की 24 घण्टे टनल के अंदर की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे इसके अतिरिक्त सेफ्टीअलार्म फायर अलार्म, सेंसर्स आदि फिट किए गए है

सुरंग के अन्दर ही u turn लेने की व्यवस्था : आप को बता दें कि तकरीबन 2.3K.M लम्बी इस सुरंग में 6 ऐसे प्वाइंट बनाए गए है जिससे आप मूड बदलने पर या किसी तरह की इमरजेंसी की स्थिति में U-TURN लेकर बाहर आ सकते हैं एवं रास्ता बदल सकते हैं

6 लेन की है सुरंग : रीवा – सीधी मार्ग पर मोहनिया घाटी पर बनी यह टनल 6 लेन की ट्विन टनल है जिसके दोनो मार्ग 3,3 लेन के है जिसमे ट्रक, बस, कार अथवा बाइक आसानी से पार हो सकते है इसके दोनो लेन की चौड़ाई की बात करें तो यह 13-13 मीटर चौड़ी हैं एवं 6 मीटर ऊंची हैं जिसके एक लेन में 3 ट्रक एक साथ आसानी से सुरंग पार कर सकते हैं

सुरंग के अंदर दुर्घटना को ऐसे किया जाएगा मैनेज

सुरंग के अंदर अगर किसी प्रकार की दुर्घटना होती है या कोई वाहन खराब होता है रुकता है तो CCTV कैमरा और सेंसर्स द्वारा कंट्रोल रूम में इसकी जानकारी भेजी जायेगी जिसके बाद तुरत ही NHAI की टीम घटना स्थल में पहुंच कर राहत प्रदान करेगी

पुलिस दस्ता 24 घण्टे लगाएगा गस्त : अप्रिय घटनाओं को रोकने जैसे चोरी लूट इत्यादि के लिए एक पुलिस दस्ता की टीम गस्त करती रहेगी जिससे ऐसी अप्रिय घटना से बचा जा सके

24 घंटे लाइट से जगमगाती रहेगी टनल : 2.3 k.m लम्बी इस टनल में प्रत्येक 20 मीटर में हाई मास्क लाइट लगाई गईं हैं जिसके द्वारा टनल 24 घंटे रौशन रहेगी इसको प्राप्त होने वाली बिजली टनल के मुख्य द्वार पर बने शोलर प्लांट से मिलेगी

भारत की सब से अनोखी टनल है रीवा – सीधी टनल

यह भारत की एक मात्र ऐसी टनल है जिसके ऊपर से सड़क है जिसमे वाहन चलते है बीच में अंडर ग्राउंड पानी की नहर है और नहर के नीचे टनल है । इस तरह पहले ऊपर सड़क, उसके नीचे नहर और फेर पहाड़ के अंदर से सुरंग का निर्माण इस प्रकार यह प्रदेश के साथ साथ देश की सब से अनोखी टनल है ।

मोहनिया सुरंग के निर्माण के कई फायदें है

1.रीवा और सीधी का मार्ग सुगम एवं आसान होगा

2.पहाड़ी रास्ते की तंग एवं सकरी गलियों से छुटकारा मिलेगा

3. इस सुरंग के प्रारंभ होने से दुर्गम पहाड़ी के 7 K.M का सफर सिमट कर 2300 मीटर यानी 2.3 K.M रह जायेगा

4. जहां मोहनिया घाटी के रास्ते में तकरीबन 45 से 1 घंटे का समय 7 KM के रास्ते में लगता था वह 3 से 5 मिनट में ही पूर्ण हो जायेगा

5. घाटी में होने वाले एक्सीडेंट , खाई में वाहन गिरने से होने वाले जान माल की हानि से बचाव होगा , घाटी के ऊपर होने वाली लूट से बचाव , चढ़ाई की वजह से वाहन खराब होते थे एवं जाम की स्थिति निर्मित होती थी उससे बचाव होगा