** PUBG तो गए BGMI को भी ले गए…!

आखिरकार सभी अटकलों के बाद  PUBG गेम तो गया ही साथ ही BGMI को भी ले गया आप सभी को तो पता ही है की साल 2020 में PUBG को India में बैन कर दिया गया था । PUBG जो की एक मोबाइल गेम था जिसे KRAFTON नाम के कंपनी ने बनाया था ।जो की एक कोरिया की कंपनी है  । साल 2020 में जब भारत सरकार के गाइड लाइन के अनुसार 52 चाइनीज मोबाइल एप को बैन किया गया था उनमें से एक PUBG भी था । आपको बता दें की उसके बाद साल 2021 में BGMI नाम से फिर से PUBG को लॉन्च किया गया था। जो की अभी तक सही सलामत चल रहा था लेकिन फिर से इसे भी बैन कर दिया गया है । कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार हाल ही में एक मर्डर मिस्ट्री को इसका जिम्मेदार बताया जा रहा है । जिसमे एक लड़के ने अपनी हीं मां का मर्डर बस इसलिए कर दिया क्योंकि उसकी मां उसे गेम खेलने से रोकती थे । इसी मामले को संज्ञान में लेते हुए IT Ministry के द्वारा इस ऐप को बैन कर दिया गया है।

जिसके बाद Android के प्ले स्टोर से और Apple के एप स्टोर से इसे हटा दिया गया है

वहीं Krafton की तरफ से इस बैन की कार्यवाही पर प्रतिक्रिया देखने को मिली है जिसने उन्होंने कहा है की

” हम पता लगा रहे हैं की BGMI को क्यों हटाया गया है “