Gwalior News: दिव्यांग की मदद करने वाले, ट्रैफिक पुलिस आरक्षक की हर जगह हो रही प्रशंसा

0
1657

Gwalior Police: ख़बर ग्वालियर से है जहां एक दिव्यांग व्यक्ति ट्राई साइकल से जा रहा था। सड़क के पुल के पास वह अचानक से रुक गया वजह थी पुल की ऊंचाई जिसमे उसकी ट्राई साइकल चढ़ ही नहीं पा रही थीं। वहीं समीप खड़े ट्रैफिक आरक्षक ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया और दौड़ते हुए उसे पुल पार करा दिया। तभी वहां से गुजरने वाले एक शख्स ने। इंशानियत की मिशाल दे रहे ट्रैफिक आरक्षक का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया और वीडियो वायरल हो गया।

वरिष्ठ आधिकारियों तक पहुंचा वीडियो किया सम्मानित

आरक्षक ब्रजेश तोमर का वायरल वीडियो जब शीर्ष अधिकारीयों तक पहुंचा तो सभी ने खुशी जाहिर करते हुए आरक्षक को फूल माला देकर सम्मानित किया

ये भी पढ़िए:Mirzapur Murder News: प्रेमिका हुई प्रेगनेंट तो प्रेमी ने काट दिया गला

आरक्षक ने लोगों से की अपील

आरक्षक ब्रजेश तोमर ने कहा कि मैं अपनी ड्युटी में था कई लोगों से मैने दिव्यांग की मदद करने को कहा लिकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। मैं ड्यूटी में खड़ा था लेकिन मुझसे उस दिव्यांग की मदद किए बिना रहा नही गया और पहुंच गया ट्राई साइकल में धक्का लगाने। आरक्षक ने कहा कि सभी को असहाय लोगों की मदद करनी चाहिए। यह हमारा उत्तरदायित्व है। मैं जब ड्यूटी से घर वापस आया तो पता चला कि मेरा मदद करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है जानकर काफी खुशी भी हुई साथ ही रिश्तेदार जान पहचान वालों के कॉल आने लगे। विभाग के अधिकारीयों ने भी सम्मानित किया फूल माला पहनाया । मैं सभी को प्यार और सम्मान के लिए दिल से धन्यवाद देता हूं की।