DELHI MCD ELECTION RESULT LIVE: एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत,15 साल बाद एमसीडी से बीजेपी बाहर, देखिए किसे कितनी मिली सीटें 

0
97

DELHI MCD ELECTION RESULT LIVE: एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत,15 साल बाद एमसीडी से बीजेपी बाहर, देखिए किसे कितनी मिली सीटें election result

Delhi MCD Election Result 2022 LIVE Updates: दिल्ली एमसीडी चुनाव के नतीजे पूरी तरह से तरह साफ हो चुके हैं। 15 वर्ष से लगातार एमसीडी में काबिज बीजेपी अब 104 सीटों में सिमट कर रह गई है वहीं इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 134 वार्ड जीतकर एमसीडी में अपना दबदवा बना लिया है। 250 वार्ड के नगर निकाय में पूर्ण बहुमत हासिल कर आम आदमी पार्टी ने अपने आप को साबित कर दिया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की इस जीत पर दिल्लीवासियों को बधाई दी और दिल्ली नगर निगम की कमान संभालने के लिए ‘अपने बेटे, भाई’ को चुने जाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया ।

Delhi MCD Election Result Live Updates:  दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को एमसीडी चुनाव में 134 वार्ड पर जीत मिली वहीं बीजेपी को 104 और कांग्रेस को 9 एवं 3 वार्ड ऐसे रहे जिनसे निर्दलियों ने जीत हासिल की इस प्रकार 250 पार्षदों वाले नगर निकाय में 134 सीटों की जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया.।

 

एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी के जीत के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मतदताओं को धन्यवाद दिया और उनके भरोसे को कायम रखने का वचन दिया साथ ही इस जीत के लिए दिल्ली के समस्त नागरिकों को धन्यवाद कहा। केजरीवाल ने यह भी कहा कि अब दिन रात एक कर के जी तोड़ मेहनत कर दिल्ली में विकास कार्यों में तेजी लाएंगे

 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के नवनिर्वाचित पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा कि आप केवल आम आदमी पार्टी के पार्षद नहीं, बल्कि दिल्ली के पार्षद हैं. और हम सब की जिम्मेदारी है कि हम सब मिलकर दिल्ली को ठीक करें। इस कार्य में हमें केंद्र सरकार के सहयोग की भी आवश्यकता होगी।