Asha Parekh : ‘हिट गर्ल’ को मिलेगा दादासाहेब फाल्के अवार्ड

0
315

‘हिट गर्ल’ को मिलेगा दादासाहेब फाल्के अवार्ड

बॉलीवुड फिल्मों में मशहूर रही आशा पारेख को दादासाहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा । 30 सितंबर को होने वाले नेशनल अवार्ड में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा दिया जायेगा । इसका ऐलान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया. आशा पारेख ने 60 और 70 के दशक में बॉलीवुड पर राज किया और कई यादगार और हिट फिल्मों मे उनका नाम रहा ।

आशा पारेख की पॉपुलर में फिल्में।

बॉलीवुड में 1960 और 1970 के दशक की पापुलर रही फिल्मों में ‘जब प्यार किसी से होता है’ (1961), ‘फिर वही दिल लाया हूं’ (1963), ‘तीसरी मंजिल’ (1966) ‘बहारों के सपने’ (1967), ‘प्यार का मौसम’ (1969), ‘कटी पतंग’ (1970) और ‘कारवां’ (1971) शामिल है.

उस दौर में आशा पारेख भारतीय सिनेमा में ‘हिट गर्ल’ के नाम से भी मशहूर रही. आशा पारेख अपने दौर की सबसे महंगी एक्ट्रेस थी ।

बचपन से ही फिल्मों से जुड़ी रही आशा पारेख।

आशा पारेख उम्दा एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि बहुत अच्छी ‘क्लासिकल डांसर’ भी है. बचपन से ही वह डांस करती रही है और बचपन से ही फिल्मों से भी जुड़ी रही मात्र 10 साल की उम्र में वह (1952) में आई फिल्म ‘मां’ में काम किया और कुछ फिल्मों में ‘चाइल्ड आर्टिस्ट’ के तौर पर कार्य किया। उसके बाद उन्होंने फिल्मो को छोड़ बढ़ायी पे ध्यान देनें लगी ।

फिल्म से उन्हें यह कह कर रिजेक्ट कर दिया गया कि वह अभी इस लायक नहीं है ।

पढ़ायी पूरी कर लेने के बाद वह फिल्मो मे काम करने आयी 16 साल की उम्र में (1969) में आयी फिल्म ‘गूंज उठी शहनाई’ कि हीरोइन के तौर पर साइन करना चाहा लेकिन उन्हें यह कहकर रिजेक्ट कर दिया गया कि वह अभी स्टार मटेरियल नहीं है, लेकिन उसी साल नासिर हुसैन ने फिल्म ‘दिल देके देखो’ मे साइन कर लिया इस फिल्म में आशा पारेख के सामने शम्मी कपूर थे, यह फिल्म सुपरहिट रही और आशा पारेख को इसी फिल्म ने रातों रात स्टार बना दिया।

1992 में पद्मश्री से किया गया सम्मानित

1992 से पहले सिनेमा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए भारत सरकार उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया था. आशा पारेख को फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (FICCI) ने लिविंग लीजेंड अवार्ड से सम्मानित किया था । आशा पारेख भारत के केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सेंसर बोर्ड) की पहली महिला अध्यक्ष भी रह चुकी हैं।

मुंबई में चलाती है डांस एकेडमी

आशा पारेख की मौजूदा वक्त की बात करें तो फिल्मों से दूर मुंबई में खुद की एक डांस एकेडमी चलाती हैं इसके अलावा सांता क्रूज इलाके में आशा पारेख अस्पताल का भी कार्य देखती है ।