6 सेंटीमीटर पूँछ के साथ लड़की का हुआ जन्म

0
112

6 सेंटीमीटर पूँछ के साथ लड़की का हुआ जन्म

दुनिया मे एक हैरान कर देने वाली खबर लोगों के मन मे चल रही हैं. मैक्सिको मे एक नवजात शिशु ने पूँछ के साथ जन्म लिया है। यह देख-सुन लोग हैरान रह गये यह घटना देख डॉक्टर भी हैरान रहे मैक्सिको में घटित यह घटना पहली घटना है जहां एक बच्ची पूछ के साथ पैदा हुई हैं ।

बताया जा रहा कि इस नवजात का जन्म मेक्सिको के एक ग्रामीण अस्पताल में हुआ। इस दौरान डॉक्टर को इस नन्ही सी जान को पूछ होने की बात समझ आई। इस पूछ की लंबाई तकरीबन 5.7 सेंटीमीटर और चौड़ाई 3 से 5 मिमी है। इस पूछ को कुछ बाल होने की पुष्टि खुद डॉक्टरों ने की है।

जर्नल ऑफ़ पीडियाट्रिक सर्जरी ने क्या कहाँ

जर्नल ऑफ़ पीडियाट्रिक सर्जरी का कहना हैं कि इसके पहले भी महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है जो की एक लड़का था। पर लड़के के साथ इस तरह कोई परेशानी नहीं है। लेकिन लड़की को जन्म से ही पूछ होने से डॉक्टर भी हैरान है।

पैदा होने के बाद बच्ची की पूछ की अच्छी तरह जांच किया गया पूछ काफी नर्म थी और त्वचा से पूरी तरह ढकी हुई थी साथ ही उसपर हलके से बाल भी थे। बच्ची की पूछ हिलाने के बाद किसी तरह की कोई तकलीफ भी नहीं हुई। सभी तरह के जांच करने के बाद उसका एक छोटा सा ऑपरेशन किया गया जिसके बाद से उस लड़की के शरीर से पूछ को अलग कर दिया गया ।