ससुराल में शौचालय ना होने से हकीकत में तब्दील हुई फिल्मी कहानी।

0
125

ससुराल में शौचालय ना होने से हकीकत में तब्दील हुई फिल्मी कहानी।

रीवा जिले के मामले ने दिलाई अक्षय कुमार की याद।

एक अजीबोगरीब मामले में पुलिस को बड़ी मेहनत करनी पड़ रही है ना कोई अपराध ना कोई बदसलूकी लेकिन मामला इतना बड़ा कि अगर थोड़ी सी चूक हुई तो पूरा परिवार बिखर जाएगा । पुलिस थाने में अजीबोगरीब मामले आते ही रहते हैं लेकिन एक ऐसा मामला देखकर थानेदार साहब चकरा गए जिसमें एक छोटी सी बात को लेकर के महिला एक बहुत बड़ा फैसला लेना चाहती थी बात यूं तो छोटी नहीं है बहुत बड़ी है अगर महिला सम्मान के नजरिए से देखा जाए पर महिलाओं को मद्दे नजर रखते हुए समाज ज्यादा कुछ देखने का आदी नहीं इसलिए  दिखती बहुत छोटी है। दरअसल ससुराल में टॉयलेट ना होने की वजह से महिला ने ससुराल में अब आगे रहने से इंकार कर दिया महिला का कहना है कि ससुराल वालों ने टॉयलेट नहीं बनवा रखा है जिस कारण सौंच के लिए बाहर जाना पड़ता है जो महिला को नागवार गुजरता है और गुजारना भी चाहिए ठीक बात है। आज स्वच्छ भारत अभियान के इस दौर में जहां शौचालय के लिए सरकार से लेकर समाज तक एकजुट होकर अभियान चला रहे हैं और गंदगी से होने वाली बीमारियों से दूर रखने के प्रयासों में इसे बड़ा प्रयास बता रहे हैं वही अभी भी पुरानी विचारधारा के कुछ लोग अपनी जीवनशैली में बदलाव लाना उचित नहीं समझ रहे उनके अनुसार जीवन को सरलता से जीना कम खर्चीला है और आरामदायक है। इसके समर्थन में उनके पास बहुत पहुंचे हुए तर्क भी हैं। एक पान की गुमटी में लौंग खाते हुए हमने एक बुजुर्ग से सुना था कि दुनिया में हर मर्ज की दवा मिल जाती है पर दिमागी फितूर कि नहीं सो भला नई नवेली बहू की बात मानकर कौन उसे सर पर चढ़ाए सोचकर परिवार वालों ने टॉयलेट बनवाने से इंकार कर दिया। पर जागरूक बहू के आर या पार वाले फैसले ने परिवार के नाक में दम कर दी । ऐसे मामलों में तमाम सरकारी सुविधाएं और जागरूकता की लाख कोशिशों के बावजूद भी लोग सुरक्षित जीवन शैली को अपनाने में गुरेज कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ इस महिला के साथ हुआ जब वह अपने ससुराल गई और टॉयलेट के बारे में पूछने पर उसे पता चला की नित्य क्रिया के लिए खेतों में ही जाना पड़ता है जिसके बाद महिला ने लगातार टॉयलेट बनवाने की गुजारिश ससुराल वालों से की लेकिन ससुराल वालों ने कहा कि यह सब शहरों में अच्छा लगता है गांव में नहीं धीरे-धीरे तुम्हें आदत पड़ जाएगी अब आदत तो पड़ने से रही अलबत्ता मामला तलाक तक जरूर पहुंच गया अब ससुराल वाले भौचक्के खड़े हैं बहू तलाक मांग रही है अब ससुराल वालों के समझ में नहीं आ रहा कि तलाक दे कि टॉयलेट बनवा दे समस्या विकट है अभी तक बनी हुई है जैसा बहू के मुंह से पुलिस वालों ने सुना वैसा हमें बताना बताया जैसा हमने  सुना वैसा लिख दिया। पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद हमेशा पढ़ने के लिए हम से जुड़े रहें सुझावों का स्वागत है।

विंध्याचल टुडे के लिए मैं विजय कुमार… नमस्कार।