शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलता प्याज़ वाला स्कूल..!

0
246

शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलता प्याज़ वाला स्कूल..!

टपकती छत में स्कूल का संचालन नए भवन में प्याज का भंडारण
शिक्षा व्यवस्था को बेहतर से बेहतर करने के लिए शासन प्रशासन जहां नित नए प्रयास कर रहा है वहीं कुछ ऐसी घटनाएं भी समय समय पर देखने में आ रही हैं जो शासन की मंशा को पलीता लगाती हैं।

ये भी पढ़िए : नितिन गडकरी अपनी ही पार्टी भाजपा से चल रहे नाराज  ?

ऐसा ही एक मामला रीवा के … गांव में देखने को मिला जिस में स्कूल के बच्चों की जगह पर प्याज का भंडारण देखने को मिला

जब इस संबंध में स्कूल में मौजूद शिक्षक से हमने जानकारी मांगी तब शिक्षक ने बताया की यह प्याज कई महीनो से यहां पर रखी हुई है अब यह किसकी हैं यह नहीं पता लेकिन इसकी। जानकारी स्कूल प्रभारी ब्रजभान साकेत ही दे सकते हैं वहीं जब शिक्षक से स्कूल में बच्चे ना होने की वजह पूंछी गई तो उन्होंने बताया कि बच्चे कभी कभी ही आते है वो भी सभी नही

टपकती छत में लगती हैं स्कूल, नई स्कूल में हैं प्याज का भंडारण
जिस स्कूल भवन की हालत जर्जर हैं वहा बच्चों की बैठने की व्यवस्था की गई हैं वहीं जो नया भवन बना था उसमे ताला लगाकर प्याज का भंडारण किया गया है आप को बता दें कि जो सही सलामत स्कूल भवन है उसके तीनों कमरों में प्याज रखी हुईं है और जर्जर भवन में स्कूल संचालित हो रही है  👇

नहीं हैं सौंचालय और पेयजल की व्यवस्था 👇

नहीं हैं सौंचालय और पेयजल की व्यवस्था
स्कूल परिसर में छात्र छात्राओं के लिए शौचालय और पेयजल के संसाधन तो हैं लेकिन छात्र उन संसाधनों का इस्तेमाल नहीं कर सकते क्यों की शौचालय तो हैं लेकिन ना ही उसमे पानी की व्यवस्था हैं ना ही साफ सफाई हैं शौचालय में घास उग आई है वहीं पेयजल की बात करें तो नल हैं पर वह चालू हालत में नहीं है

समय पर नहीं आते शिक्षक

ग्रामीणों से बात करने पर उन्होंने बताया की शिक्षक समय से नही आते ना ही बच्चों को पढ़ाते अगर शिक्षक समय पर आएं तो निश्चय ही छात्र भी आएं । क्यों की शिक्षक 12, 1 बजे आते हैं तब तक छात्र वापस लौट जाते है वहीं स्कूल के प्रभारी ब्रजभान साकेत तो 3,4 में एक दिन ही स्कूल आते है स्कूल

पूरी विडियो यहां देखें.. और अपनी प्रतिक्रिया दें..! 👇👇