रेलवे स्टेशन में गर्भवती महिला की डिलीवरी के लिए घंटों खड़ी रही ट्रेन

0
358
रेलवे स्टेशन में गर्भवती महिला की डिलीवरी के लिए घंटों खड़ी रही ट्रेन

रेलवे स्टेशन में गर्भवती महिला की डिलीवरी के लिए घंटों खड़ी रही ट्रेन 👇

सतना , वैसे तो भारतीय रेलवे के आए दिन कारनामे सामने आते रहते हैं लेकिन इस बार जो खबर हम आपको बताएंगे उसे सुन आप भारतीय रेलवे से खुस हो जायेंगे मामला रेलवे स्टेशन सतना का हैं जहां एक गर्भवती महिला की सुरक्षित डिलीवरी करने के लिए एलटीटी – रांची एक्सप्रेस को रेलवे स्टेशन पर तकरीबन एक घण्टे तक खड़ा रखा गया

आरपीएफ सतना इंचार्ज बब्बनलाल के से मिली जानकारी से पता चला कि मोहम्मद की पत्नी नाजनीन परवीन। गया निवासी 25 वर्षीय सनावर एलटीटी-रांची एक्सप्रेस में स्लीपर के कोच नंबर 7की बर्थ 55 में दो बच्चों सहित मुंबई से गया जारहे थे इसी बीच जब ट्रेन सतना स्टेशन पहुंचती हैं तभी उसके पति सहित आस पास बैठे सभी यात्रियों को पता चलता हैं की महिला को प्रसव पीड़ा हो रही हैं उसी बीच जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म न.3 से रवाना हुई यात्रियों ने चैन पुलिंग कर ट्रेन को अंगे बढ़ने से रोक दिया |

 

यह भी पढ़ें -https://vindhyachaltoday.com/शिक्षा-व्यवस्था-की-पोल-खो/

 

प्लेटफार्म में मौजूद आरपीएफ के जितेंद्र सिंह और कांस्टेबल सोनम सिंह रघुवंशी को इसके बारे में जानकारी दी सूचना प्राप्त होते ही आरपीएफ के दोनो कर्मचारियों ने इसकी सूचना तत्काल रेलवे कंट्रोल जबलपुर और डिप्टी एसएस को दी । जिसके बाद कुछ ही समय के अन्दर रेलवे की मेडिकल टीम मौके पर पहुंच गई और महिला को सुरक्षित रूप से मेडिकल कोच में पहुंचाया गया जहां मेडिकल कोच में उपस्थित डॉक्टर्स नर्स ने महिला की सुरक्षित डिलीवरी की एवं प्रसव के बाद मां और बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया साथ ही आरपीएफ के अधिकारियों द्वारा महिला के परिजनों को इस संबंध में सूचना दे दी गई है।

 

 

 

Follow Us On Facebook: https://www.facebook.com/vindhyachaltoday/

Our Official YouTube Channel https://youtube.com/c/VindhyachalToday