रक्त दान कर पुलिस ने की मानवता की मिशाल पेश, रक्तदान जीवनदान है – सूबेदार भागवत प्रसाद पांडेय

0
400

सीधी पुलिस इन दिनो ऑपरेशन संजीवनी के तहत नशा व्यापारियों की कमर तोडऩे में लगातार सफलता दर्ज कर रही हैं, वहीं युवाओं के भविष्य को संवारने में भी लगी हुई है। मुकेश श्रीवास्तव वरिष्ट पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सीधी पुलिस लगातार अपराधियों के मन में खौफ पैदा करने एवं आमजनो के दिलों मेें पुलिस के प्रति सम्मान बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे हैं। इसी तारतम्य में महज एक मदद की अपील पर यातायात प्रभारी सुबेदार भागवत पाण्डेय ने बुधवार को जीवन और मौत के मुहाने पर खड़े जरूरतमंद के लिये रक्तदान कर, मानवता की मिशाल पेश की है। श्री पाण्डेय ने चर्चा के दौरान बताया कि रक्तदान को लेकर आम जनमानस में भ्रांतियां हैं जबकि रक्तदान करने से हृदयाघात के खतरे को कम किया जा सकता है साथ ही अन्य कई लाभ भी रक्तदान से शरीर में होते सभी को नियमित अंतराल में रक्तदान करना चाहिए।

 

रक्तदान करने के पश्चात मीडिया से चर्चा के दौरान सुबेदार भागवत प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि रजनीश गुप्ता निवासी सेमरिया जिनकी वर्ष 2017 में दोनो किडनी पूरी तरह से खराब हो चुकी है। उनके पुत्र रितिक गुप्ता के द्वारा शोसल मीडिया पर मदद की अपील की गई थी और सूचना मिलते ही त्वरित रूप से ब्लड बैंक पहुॅच कर उनके द्वारा रक्त दान किया गया। श्री पाण्डेय ने आगे बताया कि रक्त दान को लेकर आज भी लोगों के मन में कई सारी गलत धारणाएं मौजूद हैं। जबकि निर्धारित समय पर किया गया रक्त दान वजन घटाने में मदद करता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। हृदय रोग के खतरे को कम करता है। कैंसर की संभावना को कम करता है। मेंटल हेल्थ के लिए फायदेमंद है। इन सबके साथ साथ रक्त दान कर जो खुसी आपको प्राप्त होगी वह खुशी आपको कही और प्राप्त नही हो सकती है। श्री पाण्डेय ने आमजनो से रक्त दान की अपील करते हुए कहा कि हम सब का दायित्व है कि जरूरतमंद के लिये रक्तदान कर जीवन रक्षक कहलायें, यह बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है।