मुंबई 26/11 के घटना का आज 14 साल पुरे..!

0
161

मुंबई 26/11 के घटना का आज 14 साल पुरे

भारतीय इतिहास के काले दिनों में से एक 26 नवंबर 2008, की घटना को भारत को भूलना बहुत मुश्किल हैं 26 नवंबर यानि आज देश इस आतंकी हमले की 14वीं बरसी मनायेगा लेकिन इस दिन को याद करके देश के लोग आज भी सिहर जाते हैं. आजाद भारत के इतिहास में से सबसे बड़ा आतंकी हमला कहे तो ये गलत नही हैं इस आतंकी हमले में 166 लोग मारे गए थे और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. आतंकियों ने देश के सबसे सुरक्षित जगहों में से एक ताज महल होटल को निशाना बनाकर सुरक्षा व्यवस्था को भी तार-तार कर दिया था.

 

यही वो दिन था जब पाकिस्तान से आये 10 आतंकवादी मुंबई में दाखिल हुए थे, हर दिन की तरह ही वह भी दिन किसी को क्या पता था की वह रात उनके लिए काली रात बनने वाली हैं बाजारों में चहल-पहल थी, लोग खरीददारी कर रहे थे. मरीन ड्राइव पर लोग समंदर से आने वाली ठंडी-ठंडी हवाओं का आनंद ले रहे थे. किसी को अंदाजा नहीं था कि इसी समंदर के रास्ते मौत उनकी तरफ बढ़ रही है. जब दिन से रात मे तब्दिल हुई गोलियों की आवाज से मुंबई दहल उठा मौत का मंजर शुरू हों गया

लियोपोल्ड कैफ़े और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से शुरू मौत का ये तांडव ताजमहल होटल में जाकर ख़त्म हुआ. लेकिन इस बीच सुरक्षाकर्मियों को 60 से भी ज़्यादा घंटे लग गए. 160 से ज़्यादा लोगों ने अपनी जान गँवाई