एक मिस्ड कॉल और एकाउंट से उड़े 50 लाख, पढ़िए पूरी ख़बर…

0
350

एक मिस्ड कॉल और एकाउंट से उड़े 50 लाख, पढ़िए पूरी ख़बर…

पीड़ित व्यक्ति का कहना हैं कि न ओटीपी शेयर किया और न ही कोई पासवर्ड बताया था ।

साइबर क्राइम लगातार दुनिया मे अपने पैर पसार रहा हैं एक के बाद एक साइबर के चंगुल मे लोग फसे जा रहे हैं ऐसे मे एक मामला दिल्ली का सामने आया जिसमे एक व्यक्ति के अकाउंट से 50 लाख रूपये निकाल लिए गये इस मामले को लेकर पीड़ित साइबर पुलिस में शिकायत की है। उस व्यक्ति का कहना है कि उसने न तो किसी के साथ कोई ओटीपी शेयर किया न ही कोई पासवर्ड बताया था।

क्या हैं ? पुरा मामला…

यह मामला दिल्ली का है जहां सिक्योरिटी एजेंसी चलाने वाले एक शख्स को किसी अनजान नंबर से बार बार कॉल आ रहा था। एक बार उसने ये फोन उठाया लेकिन सामने से कोई आवाज़ नहीं आई। इसके बाद फिर उसी नंबर से कई बार फोन आया। उसने दो तीन बार फोन उठाया भी लेकिन किसी ने बात नहीं की। ये सिलसिला एक घंटे तक चलता रहा। इसके बाद उसके फोन पर एक मैसेज आया जिसे देखकर उसका होश उड़ गया उसने देखा की उसके अकाउंट से 50 लाख रूपये उड़ा लिया गया ।

फिर पीड़ित को एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो चुका है. उसने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई. वहीं डीसीपी सायबर के मुताबिक बताया गया कि पीड़ित के फोन पर ओटीपी मिला था, मोबाइल कॉम्प्रोमाइज हो चुका था इसलिए उसे पता नहीं चला।