मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा जल प्रपात बहुती / बहुटी जल प्रपात (वाटर फॉल)।

0
85

मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा जल प्रपात बहुती / बहुटी जल प्रपात (वाटर फॉल)।

झरझराते झरने से उठे धुंध के बादलों में बसी विंध्य की खुशबू।

विंध्य क्षेत्र के रीवा में वैसे तो कई जल प्रपात (वाटर फॉल) है लेकिन रीवा जिले के सौंदर्य का विशेष प्रतिनिधित्व करता है बहुती वाटर फॉल जो की मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा जल प्रपात है जहां प्रति दिन दूर दराज से हजारों की संख्या में सैलानी पहुंचते है और वाटर फॉल की गिरती लहरों और उनसे उठने वाले पानी के धुंए का स्पर्श कर लुफ्त उठाते है सामान्य शब्दों में कहा जाए तो जब 198 मीटर की ऊंचाई से पानी नीचे गिरता है और गिरते पानी की तीव्र धारा नीचे गिरते ही जब जल प्रपात की तलहटी से टकराती है तो तलहटी से ऊपर की ओर उठते हुए पानी की महीन फुहारों के छोटे-छोटे कणों की सोहबत में झरने के आस पास उड़ रहे मनमोहक पक्षी और पक्षियों के साथ -साथ जल प्रपात की धाराओं का  कोलाहल  पर्यटकों के मन में रोमांच पैदा करता है। इस वाटर फॉल के नीचे ही स्थित कुछ ही कदम की दूरी पर जब सैलानियों की नजरें आगे बढ़ती है तब जल प्रपात के नीचे बना एक अद्भुत मंदिर भी आने वाले सैलानियों का ध्यान आकर्षित करते हुए सैलानियों के मन में जिज्ञाशा और कौतूहल पैदा कर अपनी ओर आकर्षित  करता है। थोड़ी मशक्कत के बाद सैलानी जब उस मंदिर तक पहुंचते है तब प्रकृति का अद्भुत रूप देख प्रकृति से जुड़ाव और सुकून का अनुभव करते है सच कहूं तो अगर आप प्रकृति प्रेमी है और घूमना फिरना और नई चीजें “एक्सप्लोर” करना आप को पसंद है तो निश्चय ही यह जगह आप के लिए एक अच्छा चुनाव हो सकता है जहां जाकर आप अपने आप को प्रकृति से जुड़ा हुआ महसूस करेंगे |

ऐसे जा सकते हैं –

बहुती जल प्रपात रीवा जिले के मऊगंज कस्बे से सटी नई गढ़ी तहसील में स्थित है जो की रीवा जिला मुख्यालय से लगभग  70 से 75 कि.मी की दूरी पर स्थित है जहां गूगल मैप के द्वारा आसानी से जाया जा सकता है यह जल प्रपात सेलर नदी पर है जो जा कर बीहड़ नदी में मिल जाता है बीहड़ जो की तमस या टोंस नदी की सहायक नदी है

जल प्रपात से जुड़े कुछ महत्व पूर्ण तथ्य

नाम –  बहुती / बहुटी जल प्रपात (बहुती वाटर फॉल)

पता  –  मऊगंज ( नई गढ़ी तहसील) जिला रीवा मध्यप्रदेश

ऊंचाई –  198 मीटर (650 फिट) प्रदेश का सब से ऊंचा

नदी    –  सेलर नदी जिसके बाद बीहड़ में मिल कर तमस में मिल जाती है।