भारतीय सेना के शौर्य पराक्रम को नमन करते हुए गरिमा पूर्वक मनाया गया ऐतिहासिक विजय दिवस

0
407

भारतीय सेना के शौर्य पराक्रम को नमन करते हुए गरिमा पूर्वक मनाया गया ऐतिहासिक विजय दिवस

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला रीवा के अन्तर्गत बरा-कठार इकाई के तत्वाधान में कठार स्कूल के प्रांगण में भारत-पाक 1971 के युद्ध में भारतीय सैनिको द्वारा अदम्य साहस और शौर्य पराक्रम दिखाते हुए पाक सेना को मात्र 13 दिनो में परस्त कर 93000 हजार सैनिको को बन्दी बनाया जो एक ऐतिहासिक विजय थी उसी के उपलक्ष में विजय दिवस समारोह का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमोडोर अमर सिंह जी के विशिष्ट अतिथि विंग कमाण्डर यू.बी. सिंह जी पूर्व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सचिव सार्जेट रमेश पाण्डेय ने किया। मुख्य अतिथि अपने उदबोधन में कहा कि भारत की सेना के पराक्रम के सामने कोई देश की सेना ठहर नही सकती है हमारे सैनिक हमेशा मातृभूमि की रक्षा में हमेशा विशम परिस्थितियों में भी डटे रहते है और अपना सर्वोच्च बलिदान देने में भी पीेछे नही हटते है। विशिष्ट अतिथि ने यू.बी. सिंह ने कहा कि आज हम सभी सुरक्षित अपने घरो में है वह हमारी सेना की बदौलत है बलिदानी वीर सपूत किसी धर्म जाति व परिवार का नही होता है वह राष्ट्र की धरोहर है उनके परिवार का ख्याल रखना हम सभी देश वासियों का कर्तव्य है। विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष व पार्षद कैप्टन शालिग राम नापित ने अपने उदबोधन में कहा कि यह एक ऐतिहासिक विजय भारतीय सेना ने दिलाया जिससे हम सभी भारत वासियों को अपूर्व गौरव मिला और विश्व भर में भारत एक उभरती हुई शक्ति के रूप में उदय हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय सचिव सार्जेन्ट उमेश पाण्डेय ने अपने उदबोधन में बताया कि अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पहली बार भारती सेना के शौर्य पराक्रम को नमन करते हुए पहला विजय दिवस समारोह 1996 में दिल्ली के इण्डिया गेट में मनाया जिसमें तत्कालिक माननीय राष्ट्र पति मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। तब से पूरा राष्ट्र इज्जत इकबाल का पर्व ‘‘विजय दिवस’’ धूमधाम गरिमा पूर्वक मनाया जाता है और सभी देशवासी अपनी भागीदारी निभाते है। कार्यक्रम में स्वागत उदबोधन कैप्टन बी.जी.शर्मा जी ने दिया और संचालन सुबंदार मेजर सन्तोष कुमार तिवारी द्वारा किया गया। आभार ज्ञापित कार्यक्रम के संयोजक व बरा कठार इकाई के अध्यक्ष पूर्व सरपंच सिपाही तीरथ प्रसाद उपाध्यक्ष जी द्वारा किया गया। परिषद के मीडिया प्रभारी दिवाकर द्विवेदी ने बताया कि कार्यक्रम में जिले के बलिदानियों के निम्न वीर नारियों व माता-पिता को सम्मानित किया गया।

1. शहीद सिपाही रामचरण शुक्ल की वीर नारी श्रीमती सियादुलारी

2. शहीद नायक कालू प्रसाद पाण्डेय की वीर नारी श्रीमती श्यामकली पाण्डेय

3. शहीद लैंस नायक रामसजीवन जायसवाल की वीरनारी श्रीमती देववती जायसवाल

4. शहीद नायक देवेन्द्र द्विवेदी की वीर नारी श्रीमती सुनीता द्विवेदी

5. शहीद नायब दीपक सिंह (वीरचक्र) के भाई श्री प्रकाश सिंह गहरवार

6. शहीद मेजर आशीष दुबे की वीर माता श्रीमती गीता दुबे

7. शहीद मेजर कमलेश पाठक की वीरमाता श्रीमती मीरा पाठक

8. शहीद हवलदार रामचरण द्विवेदी की वीर नारी श्रीमती सुमित्र द्विवेदी

9. शहीद नायक सुभाष कुमार त्रिपाठी की वीरनारी श्रीमती मीना त्रिपाठी

10. सिपाही रामभवुवन पटेल की वीरनारी श्रीमती आशा देवी

11. शहीद नायक राम नारायण मिश्रा की वीर नारी श्रीमती कृष्णा मिश्र

 

बच्चियों द्वारा वन्देमातरम एवं स्वागत व देशभक्ति गीतो से मंत्रगुग्ध कर दिया उन्हे भी मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।

1- अनुश्री 2-शैलजा 3-दीपिका 4-कल्याणी

कार्यक्रम के आयोजक बरा कठार इकाई के अध्यक्ष व पूर्व सरपंच सिपाही तीरथ प्रसाद उपाध्याय जी को भी जिला इकाई एवं राष्ट्रीय सचिव द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। 1962 एवं 1965 और 1971 के युद्ध में भाग लेने वाले बुजुर्ग पूर्व सैनिको व उनके परिजनो का भी सम्मान किया गया।

अन्त में सामूहिक राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

भवदीय

दिवाकर द्विवेदी