बिना परमिट दौड़ रहे 6 ऑटो रिक्शा भेजे गए न्यायालय

0
107

बिना परमिट दौड़ रहे 6 ऑटो रिक्शा भेजे गए न्यायालय, बिना हेलमेट 98 दोपहिया वाहन चालकों का हुआ चालान

सीधी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले के मार्गदर्शन में सीधी जिले में चल रहे बिना परमिट ऑटो रिक्शा पर कार्यवाही करते हुए यातायात पुलिस द्वारा 6 ऑटो रिक्शा जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय प्रकरण भेज दिया है। बिना परमिट ऑटो चलाने वाले ऑटो वाहन चालकों और ओवरलोड ऑटो वाहनों पर कार्यवाही हेतु सीधी पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत यह कार्यवाही की गई है।

दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के लिए किया प्रेरित

 

सड़क दुर्घटना में दो पहिया वाहन चालकों की हो रही मृत्यु को कम करने के उद्देश्य से माननीय उच्च न्यायालय द्वारा निर्देशित विशेष अभियान के अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान अंतर्गत सीधी पुलिस द्वारा बिना हेलमेट चल रहे 98 दोपहिया वाहन चालकों के चालान काटे गए।

स्कूली बच्चों को पढ़ाया यातायात का पाठ, गुड टच बैड टच और साइबर अपराधों के प्रति किया गया सजग

सीधी पुलिस द्वारा विभिन्न विद्यालयों में जाकर विशेष जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत यातायात जागरूकता, साइबर सुरक्षा, मानव दुर्व्यापार एवं गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी दी जा रही है।