एशिया कप में फिर होगा भारत – पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मुकाबला जडेजा हुए मुकाबले से बाहर उनकी जगह खेलेंगे  अक्षर पटेल

0
124

एशिया कप में फिर होगा भारत – पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मुकाबला जडेजा हुए मुकाबले से बाहर उनकी जगह खेलेंगे  अक्षर पटेल

एशिया कप 2022 ! खेल जगत में इस समय सब की निगाहें  एशिया कप टूर्नामेंट पर टिकी हुई है आखिर कौन सी टीमें होंगी सुपर – 4 आइए जानते हैं इस खास रिपोर्ट में आखिर क्या है अभी तक का समीकरण

एशिया कप में  भारत ने पाकिस्तान और हाँग कांग के खिलाफ धमाकेदार जीत के बाद भारत  ने सुपर- 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है, कल पाकिस्तान और हाँग कांग के बीच हुए मैच जिसमे  पाकिस्तान  टीम ने 20 ओवर मे 2 विकेट पर 193 रन बनाए । वही जवाब मे हाँग कांग की टीम 38 रनो पर ही चारों खाने चित्त हो गयी , इस तरह पाकिस्तान ने हांगकांग से जीत के बाद सुपर – 4 में अपने लिए जगह सुनिश्चित की । इस तरह एक बार फिर फैंस की नजर भारत – पाकिस्तान के बीच कल रविवार को हो रहे सबसे बड़े मुकाबले पर टिकी हुई हैं ।

भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक निराशा भरी खबर

आज भारतीय फैंस के लिए एक निराशा जनक खबर  सामने निकल कर आई हैं  टीम इंडिया के धाकड़ आलराउंडर रविंद्र जड़ेजा पैर से चोटिल होने  के कारण टीम से बाहर हो गये है और अब वह एशिया कप के शेष मुकाबले नही खेल पाएंगे । वही उनकी जगह पर बीसीसीआई ने एक नए आलराउंडर को शामिल किया है वो ऑलराउंडर कोई और नहीं अक्षर पटेल हैं। जो बहोत कम समय में फैंस के दिलों पर अपनी बोलिंग और एक मैच के दौरान धुआंदार पारी से अपनी छाप छोड़ चुके है

रविवार 4 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबले मे आखिर क्या होगा, भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप मे खेले गये मुकबलो की बात करे तो भारत- पाकिस्तान के बीच 15 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से भारत ने 9 मैच पर और पाकिस्तान ने 5 मैचों में बाजी मारी है वहीं भारत टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप का खीताब अपने नाम किया है ,और पाकिस्तान सिर्फ  2 बार जीत सका है ।

वहीं अगर श्रीलंका की बात करें तो श्रीलंका ने बांग्लादेश को 2 विकेट से हराकर बांग्लादेश को बाहर का एशिया कप से बाहर कर दिया, लेकिन बांग्लादेश के खिलाड़ी ‘शाकिब अल हसन’ ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया शाकिब अल हसन एशिया के पहले ऐसे क्रिकेटर बने जो T20 क्रिकेट में 6000 रन बनाने और 400 से ज्यादा विकेट लेने वाले एशिया के पहले और दुनिया में दूसरे नंबर पर ऑलराउंडर बन चुके है