आमिर खान की मुश्किलें नही हो रहीं कम

0
106

आमिर खान की मुश्किलें नही हो रहीं काम

ओटीटी प्लेटफॉर्म में भी लाल सिंह चढ्ढा को उठाना पड़ा भरी नुकसान

अभिनेता आमिर ख़ान की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नही ले रहीं है बता दें कि हाल ही में आई लाल सिंह चड्ढा के बायकॉट के बाद यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई इतना ही नहीं 180 करोड़ के बजट से बनी यह फिल्म भारतीय सिनेमाघरों में  5 दिन में महज 50 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई

इस फिल्म के बायकॉट की मुख्य वजह आमिर की पत्नी के द्वारा दिया गाया बयान “भारत में रहने से डर लगता है” और उनकी फिल्म पी.के जिसमे उन्होंने सनातन धर्म एवं देवी देवता का मजाक बना लोगो की भानाओं से खिलवाड़ किया था इतना ही नहीं लाल सिंह चड्ढा में भी विवाद की स्थिति निर्मित हो गई है जहां एक आर्मी अधिकारी को मंद बुद्धि के रूप में दिखाया गया जिसका विरोध करते हुए इंडियन आर्मी के शीर्ष अधिकारियों ने निंदा कर विरोध दर्ज कराया है उनका कहना था की सेना में शारीरिक और मानसिक रूप से दक्ष लोगों को ही स्थान दिया जाता है लेकिन इस फिल्म में सेना को हास्य का पत्र बना अपमान किया गया है जो बिलकुल सही नही

नेटफ्लिक्स ने भी छोड़ा दिया था दामन डील हो गई थी कैंसिल

लाल सिंह चड्डा फिल्म रिलीज होने से पहले फिल्म के डिजिटल राइट्स बेचने के लिए आमिर ने अच्छी खासी मोटी रकम मांगी थी जो की लगभग 150 करोड़ थी लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नेटफ्लिक्स ने 80 से 90 करोड़ ऑफर किया था लेकिन आमिर ने ठुकरा दिया था

आसमान से गिरे खजूर में अटके 50 करोड़ में फिर हुई डील फाइनल

मिली जानकारी के अनुसार फिल्म रिलीज के 8 हफ्ते बाद आखिर कार 50 करोड़ में अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स में फिल्म को स्ट्रीम किया जाएगा वही इस डील के बाद आमिर खान को यहां भी नुकसान देखने को मिला है अगर यह डील पहले हुई होती तो आमिर को 30 से 40 करोड़ का और झटका नही लगता लेकिन आमिर ने अपनी पिछली फिल्मों का हवाला देते हुए 150 करोड़ सहित 6 महीने बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म में फिल्म रिलीज करने की डिमांड की थी जिसकी वजह से डील कैंसिल हो गई थी